रायपुर

सरायपाली, 15 सितंबर। सरायपाली ब्लॉक में शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए 13 सेंटर बनाए गए हैं। छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा 18 सितंबर को है। इसके लिए 10 अगस्त तक आवेदन मंगवाए गए थे,जिसमें प्राथमिक, मिडिल स्कूल के लिए लगभग प्रदेश में 5 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। पूर्व में 23 अगस्त से 8 सितंबर तक आवेदन मंगवाया था, लेकिन 2 दिन का अतिरिक्त समय देने पर स्थानीय अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन करने वाले को ब्लॉक में परीक्षा सेंटर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक पूरे प्रदेश भर में प्राथमिक कक्षा में लगभग तीन लाख,मिडिल स्कूल के लिए लगभग ढाई लाख अभ्यर्थियों ने टीईटी परीक्षा के लिए आवेदन किया है, जिले से भी परीक्षा देने वालों की संख्या अधिक होने पर परीक्षा सेंटर महासमुंद से सरायपाली तक आ पहुंची है।
शुरुआत में आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को महासमुंद,अंतिम तिथि में आवेदन करने वाले परीक्षार्थियों को ब्लॉक में ही परीक्षा सेंटर मिला है। सरायपाली ब्लॉक शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए 13 सेंटर बनाए गए हैं जिसमें लगभग 2800 अभ्यर्थी दो पालियों में परीक्षा देंगे, जिनका 13 सितंबर को प्रवेश पत्र भी जारी हुआ है।
प्रथम पाली पहली से पांचवी तक के अध्यापन पात्रता हेतु 9.30 से 12.15 तक,द्वितीय पाली छठवीं से आठवीं की पात्रता के लिए 2.00 से 4:45 तक समय निर्धारित किया गया है
इन 13 स्कूलों,कॉलेजों को टीईटी के लिये बनाये गये है परीक्षा केंद्र
सरायपाली के स्वर्गीय राजा वीरे बहादुर सिंह शासकीय महाविद्यालय, रामचंडी महाविद्यालय, प्रतिभा कॉलेज बालसी, माधव राव सदाशिव राव गोलवलकर उच्च माध्यमिक विद्यालय, सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय, शास कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम,एसटी विंसेंट पल्लोटी हायर सेकेंडरी स्कूल कुटेला, आई ई एम बी एच स्कूल कुटेला, गौरव विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय, कृषक उच्च माध्यमिक विद्यालय पाटसेन्द्री, उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय पैकिंन शामिल है।
प्रवेश पत्र के साथ आईडी प्रूफ अनिवार्य
व्यापम द्वारा परीक्षार्थियों के लिए जारी गाइडलाइन अनुसार परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र के साथ आईडी प्रूफ लेकर जाना अनिवार्य है,बिना परिचय पत्र के परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा, जिनके प्रवेश पत्र में फोटो स्पष्ट नहीं आए हो, उन्हें रंगीन पासपोर्ट साइज का फोटो साथ में लेकर जाना होगा। परीक्षा केंद्र जाने के लिए हैंड सैनिटाइजर ले जाने की छूट दी गई है और केंद्र के अंदर कोविड-19 महामारी के बचाव के आदेश का सभी परीक्षार्थियों को पालन करना होगा और सभी को मास्क लगाना अनिवार्य है।