रायपुर

नेशनल गेम में छत्तीसगढ़ के 231 खिलाड़ी 21 स्पर्धाओं में लेगें भाग
15-Sep-2022 8:38 PM
नेशनल गेम में छत्तीसगढ़ के 231 खिलाड़ी 21 स्पर्धाओं में लेगें भाग

रायपुर, 15 सितम्बर। 36वें नेशनल गेम्स में छत्तीसगढ़ के लगभग 231 खिलाड़ी एवं ऑफिसियल का दल भाग लेगा। यह स्पर्धा गुजरात राज्य के पांच शहरों गांधीनगर, अहमदाबाद, राजकोट, सूरत एवं बडोदरा में 29 सितंबर से 12 अक्टूबर तक होगी। नेशनल गेम्स के लिए छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन की ओर से डॉ अतुल शुक्ला को टीम का चीफ द मिशन नियुक्त किया गया है। छत्तीसगढ़ की खिलाड़ी लगभग 21 खेल स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे। सीएम एवं छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के अध्यक्ष  भूपेश बघेल एवं महासचिव गुरूचरण सिंह होरा ने  उम्मीद जताई है कि हमारे खिलाड़ी अपने खेल कौशल से छत्तीसगढ़ का नाम रौशन करेंगे।


अन्य पोस्ट