रायपुर

खरोरा के ढाबों,पान ठेले से 25 हजार की शराब जब्त
15-Sep-2022 5:33 PM
 खरोरा के ढाबों,पान ठेले से 25 हजार की शराब जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 15 सितंबर। राजधानी से सटे ग्रामीण क्षेत्र के ढाबों में पुलिस ने विशेष जांच अभियान चलाया। इस दौरान खरोरा के अलग-अलग स्थानों में शराब बिक्री/तस्करी करते चार आरोपी गिरफ्तार किए गए। इनके पास से 25 हजार की देशी, विदेशी शराब जब्त किया।

गुरुवार को एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट और खरोरा पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबीर की सूचना पर  खरोरा क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों में अवैध रूप से शराब बिक्री व तस्करी करते चार कोचियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 163 पौवा शराब, नगदी 25 हजार 710 रूपये ,मोटर सायकल जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। इनमें विकास धीवर उम्र 39 वर्ष निवासी आजाद चौक बुडेरा खरोरा  एवं पोषन धीवर  उम्र 22 साल निवासी ग्राम धीवरा खरोरा  को  गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से 135 पौवा देशी शराब मोटर सायकल जुमला कीमती लगभग 25 हजार जप्त किया गया।

मदन देवांगन पिता  उम्र 56 साल निवासी केसला खरोरा  को अपने पान दुकान में अवैध रूप से शराब बिक्री करते गिरफ्तार कर कब्जे से 11 पौवा देशी शराब नगदी 510/- रूपये जप्त किया गया। राहुल यादव  उम्र 24 साल निवासी ग्राम बुडेरा खरोरा  को 17 पौवा देशी शराब तथा बिक्री रकम नगदी 200/- रूपये जप्त किया गया।


अन्य पोस्ट