रायपुर
किसानों को धान और मक्का बेचने पर मिलेगा एमएसपी
15-Sep-2022 5:32 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 15 सितंबर। इस साल समर्थन मूल्य पर धान एवं मक्का विक्रय करने वाले किसानों के लिए एकीकृत किसान पोर्टल में पंजीयन कराये जाने की प्रक्रिया जारी है। इस पोर्टल में किसान 31 अक्टूबर तक पंजीयन करा सकते हैं। खरीफ वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर धान विक्रय करने वाले कृषकों को धान फसल हेतु एकीकृत किसान पोर्टल में नवीन पंजीयन कराने की आवश्यकता नहीं होगी, किंतु ऐसे धान उत्पादक कृषक जो खरीफ वर्ष 2021-22 में धान विक्रय करने हेतु पंजीयन नहीं कराए थे, उन कृषकों को नवीन पंजीयन कराना होगा। एकीकृत किसान पोर्टल में किसान न्याय,योजना मुमं वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, धान एवं मक्का उपार्जन ,कोदो -कुटकी एवं रागी उपार्जन योजना को सम्मिलित किया गया है। इस पोर्टल में समस्त श्रेणी के भू धारक एवं वन पट्टा धारी कृषक पंजीयन करा सकते हैं ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे