रायपुर
पौने पांच लाख का स्कैप बेचने जा रहा ड्राइवर ट्रक समेत गिरफ्तार, रिमांड पर जेल
15-Sep-2022 5:30 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 15 सितंबर। ट्रक में 4.90 लाख से अधिक स्क्रैप लेकर जा रहे ड्राइवर को उरला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी के संदेह पर कार्यवाही की है। ड्राइवर स्क्रैप बेचने ग्राहक तलाश रहा था।
बीती रात उरला पुलिस को मुखबीर सूचना मिली कि एक व्यक्ति चोरी का लोहे का सामान स्क्रैप ट्रक क्रमांक सीजी 07 बीटी 9286 में भरकर सरोरा से सिंधानियॉ चौक की ओर आ रहा है। उसे खरीदार की तलाश है। इस पर तत्काल उरला पेट्रोलिंग पार्टी मौके पर पहुंची। मुखबीर के बताए ट्रक को चेक करने पर ट्रक में लोहे का सामान स्क्रैप 16.360 टन लदा था। इसकी कीमत 4,90,800 रू. एवं ट्रक को बरामद कर भारत सिन्हा को 41(1$4)जॉफौ/379 भादवि के तहत गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर भेजा गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे