रायपुर

17 को आ रहे पुनिया, 19 हारी हुई सीटों में जाएंगे
15-Sep-2022 4:51 PM
17 को आ रहे पुनिया, 19 हारी हुई सीटों में जाएंगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 15 सितंबर। 
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया 17  सितंबर शनिवार को  आ रहे हैं। इस बार उनका दौरा राजीव भवन में बैठकों तक सीमित नहीं रहेगा। वे  प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। पुनिया  21तक वे हारी हुई विधानसभा सीटों का दौरा करेंगे।2018 के चुनाव और बाद के उपचुनावों में 71 सीटें जीती थी। और संयुक्त  विपक्ष भाजपा, जोगी कांग्रेस, बसपा के पास 19 सीटें हैं।  कांग्रेस ने इन सीटों पर प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के साथ पुनिया का संयुक्त दौरा होगा। वे गिरोधपुरी और शिवरीनारायण धाम के भी  दर्शन करेंगे। यह दौरा दो चरण में होगा। पहले दिन कुछ सीटों में बैठक करने के बाद पुनिया 18 रविवार को राजीव भवन में पीसीसी की बैठक लेंगे।और 19 से21 तक शेष सभी सीटों का दौरा करेंगे।पुनिया के साथ मरकाम  बलोदाबाजार भाटापारा मुंगेली ,जांजगीर और बिलासपुर जिले का करेंगे।जिले के रहने वाले प्रदेशपदाधिकारी ,विधायक ,प्रमुख नेताओं के साथ   फीड बैक लेंगे। 18 को पुनिया  राजीव भवन में पीसीसी की  बैठक लेंगे।
इधर सीएम भूपेश बघेल भी भेंट मुलाकात दौरों के जरिए विधानसभा सीटों का सर्वे कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि वे भावी प्रत्याशी को भी टटोल रहे हैं।
 


अन्य पोस्ट