रायपुर

हाईवेयर दुकान में चोरी कर आरोपी फरार
15-Sep-2022 4:50 PM
हाईवेयर दुकान में चोरी कर आरोपी फरार

छत के रास्ते दुकान में घुस गल्ला तोड़ा

रायपुर,15 सितंबर। खमतराई थाना क्षेत्र में हार्डवेयर दुकान का ताला तोड़ अज्ञात चोर गल्ले में रखा 40 हजार नकदी लेकर फरार हो गया।
पुलिस के मुताबिक श्रीनगर निवासी लक्ष्मीकांत के ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि सोमवार की रात में वहीं मेन रोड़ स्थित सोनू हार्छवेयर एण्ड इलेक्ट्रानिकस की दुकान छत के रास्ते दुकान के ताला तोड़ अंदर गल्ले में रखा 40 हजार रूपए नकदी की चोरी कर फरार हो गया। दुकान के मालिक लक्ष्मीकांत रोज की तरह रात में दुकान का सामान समेट शटर में ताला लगाकर घर चला गया। सुबह जब दुकान में ओर देखा तो दुकान के अंदर गल्ला खुला हुआ था, रखा नकदी नहीं मिला। दुकान में अंदर जाकर देखा तो उपर खिडक़ी खुली ह्रई थी। कोई अज्ञात चोर छत के रास्ते दुकान की खिडक़ी तोडक़र अंदर घुसा ओैर नकदी लेकर फरार हो गया। पुलिस चोरी की पुष्टी कर अज्ञात चोर के खिलाफ 457,370 का अपराध पंजीबद्ध किया गया। वहीं पास लगे सीसीटीव्ही फूटेज खंगाल पुलिस अज्ञात आरापी की तलाश कर रही है।
 


अन्य पोस्ट