रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 सितंबर। रायपुर में एक 14 साल के नाबालिग ने 13 की बच्ची के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की है। छोटी उम्र में ऐसी हरकत करने वाले नाबालिग के खिलाफ पूरे मुहल्ले में बवाल हो गया। देर रात लोगों ने खमतराई थाने का घेराव कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने किसी तरह लोगों को शांत कराया और बलात्कार की कोशिश करने वाले नाबालिग को पकड़ा।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ये घटना खमतराई इलाके में बनी बस्ती की है। नाबालिग बच्ची के घर वाले काम के सिलसिले में बाहर गए हुए थे। लडक़ी को घर में अकेला पाकर पड़ोस में ही रहने वाला लडक़ा घर में घुस गया। उसने लडक़ी को पकड़ा और जबरदस्ती करने की कोशिश करने लगा। लडक़ी की चींख सुनकर पड़ोस के लोग जैसे ही उसके घर आए तो वह लडक़ा भाग गया। लोगों ने लडक़ी के परिजनों को खबर दी।
आरोपी लडक़ा भी उसी इलाके का रहने वाला था। इसलिए लडक़े के घर वालों के साथ भी विवाद हो गया। मामला थाने पहुंचा। पुलिस ने स्नढ्ढक्र करने में देर की तो लडक़ी के पक्ष से लोग थाने में हंगामा कर दिया। बवाल बढ़ता देखकर पुलिस ने लडक़े के खिलाफ केस दर्ज किया, और आरोपी लडक़े को पुलिस पकडक़र थाने ले आई, अब इससे पूछताछ की जा रही है। आरोपी के नाबालिग होने की वजह से पुलिस इसे बाल अदालत में पेश करेगी। खबर है कि इससे पहले भी लडक़ा, लडक़ी से छेड़छाड़ कर चुका था।