रायपुर

आरना-डाउन सिंड्रोम फेडरेशन का 6वां सम्मेलन 15 से
14-Sep-2022 6:15 PM
आरना-डाउन सिंड्रोम फेडरेशन का 6वां सम्मेलन 15 से

रायपुर, 14 सितंबर। आरना फाउंडेशन एवं डाउन सिंड्रोम फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा छटवंा इंडिया इटरनेशनल डाउन सिंड्रोम सम्मलेन 15 से18 सितंबर तक नवा रायपुर के एक रिसोर्ट में आयोजित है। को मेफेयर लेक न्यू रिसोर्ट में रखा गया है । इस सम्मलेन में देश के विभिन्न राज्यों से डाउन सिंड्रोम से प्रभावित 2 सौ परिवार और सदस्यों की कठिनाइयों पर चर्चा होगी।इस कार्यक्रम में  देश के जाने माने डॉक्टर्स , पेडिअट्रिशन्स, डीटीशन्स, मेडिकल एक्सपर्ट्स भी शामिल होंगे। डॉक्टर सुरेखा रामचंद्रन  द्वारा डाउन सिंड्रोम फेडरेशन ऑफ इंडिया की स्थापना की गई है। डाउन सिंड्रोम फेडरेशन ऑफ़ इंडिया स्थानीय संगठनो के माध्यम से विभिन्न राज्यों में डाउन सिंड्रोम के प्रति जागरूकता बढ़ा रही है। डाउन सिंड्रोम आम अनुवांशिक जन्म विकारों में से एक है । आम तौर पर मानव शरीर में , प्रत्येक कोसशका में 23 जोड़ें गुणसूत्र होते हैं , लगभग 830 जीवित जन्मों में से 1 में होता है । अक्षमता , विकासात्मक देरी , चेहरे की विशेष आकृति, और लचीली मासपेशियां निम्न या मध्यम के स्तर पर पायी जाती है। व्यक्तियों में हृदय दोष, ल्यूकेमीया, अर्ली ऑनसेट अल्ज़ाइमर रोग , जठरांत्र सम्बन्धी समस्याए और अन्य स्वस्थ्य समस्याए पाई जाती हैं ।


अन्य पोस्ट