रायपुर
राशन दुकान से 170 बोरी चावल,3 बोरी शक्कर पार
14-Sep-2022 3:17 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 14 सितंबर। सरकारी राशन दुकान से 11 दिन के अंतराल में कोई अज्ञात लोगों ने 90 हजार का राशन गायब कर दिया। आरंग के समोदा में संचालित रानीसागर सहकारी दुकान में यह चोरी हुई। संचालक गौकरण साहू की रिपोर्ट के अनुसार बीते 25 अगस्त से 06 सितंबर के मध्य शासकीय उचित मूल्य दुकान का ताला तोडक़र 170 बोरी चावल, 03 बोरी शक्कर एवं 02 बोरी नमक कुल कीमत 90 हजार रूपये को चोरी कर ले गया। आरंग पुलिस ने धारा 457,380 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे