रायपुर

4 सौ बोतल में अधिकांश फूटे
ट्रांसपोर्टर को करना होगा भरपाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 सितंबर। राजधानी के निकट सिलतरा में एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलटी। इसमें बीयर की बोतलें भरी थीं। ये बोतलें सडक़ पर गिरकर फूटने से बियर बहने लगा।। बताया जा रहा है कि यह ट्रक सिलतरा वेयरहाउस से डूमरतराई शराब दुकान जा रहा था।जो बीच रास्ते में टाटीबंध के पास टायर फटने से गाड़ी पलट गई। आसपास के युवक और पीने वाले वहां पहुंचकर बोतल ले भागने लगे। सूचना पर आमानाका पुलिस और आबकारी अमला वहां पहुंचा।
बताया जा रहा है कि गाड़ी में सिंबा, वाइट वाइजर और खजुराहो की 400 पेटी बियर लोड था। जिला उपायुक्त अरविंद पाटले ने कहा कि अभी उन्हें रिपोर्ट नहीं मिली है, इसलिए नुकसान की जानकारी नहीं दे पाएंगे। वे अकादमी में लेक्चर के लिए आए हैं। ट्रांसपोर्टर का कहना है अभी विभाग जांच कर रहा है। आबकारी विभाग के आला अधिकारियों ने बताया कि जो भी नुकसान हुआ होगा उसकी भरपाई ट्रांसपोर्टरों को करना होगा। यह ट्रांसपोर्टिंग कॉट्रेक्ट की शर्त है।
ओवररेट पर शराब बेचने का स्टिंग करने गए युवक से बंद कमरे में मारपीट
ओव्हर रेट पर शराब बेचने की सूचना पर स्टिंग करने गए युवक और कैमरामैन के साथ जमकर मारपीट की गई। मामला पंडरी शराब दुकान का है। पंडरी अंग्रेजी शराब दुकान मे ज्यादा रेट पर शराब बिक्री होने की सूचना पर दुलारे अंसारी अपने साथ कैमरा मेन को लेकर रिकॉर्ड करने वाला था। उसने दुकान में मौजूद कमलेश साहू से ज्यादा रेट के संबंध मे बेचने का कारण पूछा। इस पर कमलेश, दुलारे को गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देकर कैमरा मेन को लाठी से मारपीट की। इसके बाद दुलारे अंसारी को जबरन शराब दुकान अंदर ले जाकर कमरे में हाथ मुक्का से मारपीट की। कल शाम हुई इस घटना की दुलारे की रिपोर्ट पर देवेंद्र नगर पुलिस ने धारा 294,234,506,323,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी पकड़ से बाहर है।