रायपुर

साली के पति को बेदम पीटने वाले साढ़ू समेत चार को जेल
13-Sep-2022 7:15 PM
साली के पति को बेदम पीटने वाले साढ़ू समेत चार को जेल

रायपुर, 13 सितंबर। माली हालत कमजोर होने से उधार न चुकाने वाले मुकेश को उसके साढ़ू ने अपने साथियों के मिलकर बेदम पीटा। इलाज के बाद मुकेश की रिपोर्ट पर चार लोगों को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया है।
 
गंज पुलिस के अनुसार मुकेश देवांगन  उम्र 39 साल सा0 महादेवघाट गुरूदेव मोटर्स के सामने रायपुरा द्वारा अपनी पूर्व पत्नि के जीजा मिनेन्द्र देवांगन से घर बनाने के लिए एक लाख रूपये लिया था । वह यह रकम   हर माह 3000 रूपये पटाते आ रहा था।  दो माह माली हालत ठीक नहीं होने के कारण मुकेश पैसा नहीं पटा पा रहा था‌ रविवार को  सुबह लगभग 07.00 बजे इसका साढू मिनेन्द्र देवांगन, पिन्टू, डब्बू, गोलू तथा मिनेन्द्र का मामा के द्वारा गंदी गंदी मां बहन की अश्लील गाली गुप्तार कर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का से मारपीट कर चोट पहुंचाया। मुकेश को  आटो में बैठाकर रेल्वे स्टेशन, फाफाडीह चौक के आगे भी आटो से निकालकर सभी लोग मिलकर मारपीट किया। बाद में साढू मिनेन्द्र देवांगन अपने घर ले जाकर बंधक बनाकर मारपीट की। इस पिटाई से  मुकेश को चोटें आई। इसके ईलाज उपरांत रिपोर्ट लिखाने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
 
प्रकरण में विवेचना दौरान आरोपी के पता तलाश कर तलब किया गया जिन्होंने पूछताछ व मेमोरेंडम कथन में  पांचो आरोपियों ने मारपीट करना स्वीकार किया। इस घटना में प्रयुक्त आटो बिजली केबल तार, एक बास का डंडा, एक चाकू  जप्त किया गया। पुलिस ने पर्याप्त सबुत होने पर आरोपियों किशन देवागंन ऊर्फ गोलू , जय प्रकाश देवांगन ऊर्फ पिंटू , विजय देवांगन ऊर्फ डब्बू 4-मिनेन्द्र देवांगन ,गोपाल देवांगन को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

अन्य पोस्ट