रायपुर

ट्रांसमिशन कंपनी के 6 कर्मी उत्कृष्ट कार्य के लिये सम्मानित
13-Sep-2022 6:28 PM
ट्रांसमिशन कंपनी के 6 कर्मी उत्कृष्ट कार्य के लिये सम्मानित

रायपुर, 13 सितम्बर। छत्तीसगढ़ पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी के छह कर्मियों को क्षेत्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया गया। प्रबंध निदेशक श्रीमती उज्ज्वला बघेल ने उन्हें बधाई व शुभकामनायें दी। उन्हें क्षेत्रीय अधिकारियों ने पदक, प्रशस्ति पत्र एवं रूपये 5 हजार देकर सम्मानित किया। इसमें (अतिउच्चदाब संधारण) संभाग कोरबा में कार्यरत परिक्षण श्रेणी-2 दुर्गेश कुमार साहू को 46 टॉवरों की रीफिटिंग कर संभावित नुकसान से बचाने, भिलाई के परिक्षण श्रेणी-1  एम. मुरूगराज को 132 केव्ही बेमेतरा-सिमगा-कवर्धा लाईन दुरूस्त करने पुरस्कृत किया गया।  इसी तरह से पंखाजूर में कार्यरत परिक्षण श्रेणी 1 जयसिंह नेताम को पदक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। कोतमीकला में कार्यरत परिक्षण श्रेणी-2  सुरेश बख्लाको  दो नए 33 केव्ही फीडर की वायरिंग एवं टेस्टिंग कार्यों में महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित किया गया।


अन्य पोस्ट