रायपुर

झांकी सजा रहे युवक पर हमला, चार गिरफ्तार, एक बच्चा भी
13-Sep-2022 6:21 PM
झांकी सजा रहे युवक पर हमला, चार गिरफ्तार, एक बच्चा भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 13 सितंबर। पुरानी बस्ती थाना इलाके में सोमवार को विसर्जन के दौरान रोज चाकूबाजी जैसे मामले सामने आ रहे है। मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है । जहां वैभव सोनी नाम के युवक को 4 लोगों ने मिलकर चाकू से वार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार गणेश विसर्जन से पूर्व बंधवापारा में वैभव सोनी समिति के सदस्य के साथ झांकी के लिए सजावट के कार्य में सहयोग कर था। इसी बीच उसी मोहल्ले में ही रहने वाले अल्ताफ उर्फ बाबू अपने साथी सुब्रत हरपाल, बबलू उर्फ साने एवं 1 अन्य के साथ पहुंचा और गाली देते हुए डंडे से हमला कर दिया।

वहीं पास रखे चाकू से पैर के पास वार कर दिया और वहां से फरार हो गए। समिति के सदस्यों ने आरोपियों के ठिकाने का पता लगाया जिसपर पुरानी बस्ती की पुलिस टीम ने तलासी जारी की और आरोपियों को धर दबोचा।

आरोपियों के खिलाफ मामल थाना में शिकायत दर्ज किया गया था। जिसके कुछ ही समय बाद 1 नाबालिग सहित  चार आरोपियों की इस मामले में गिरफ्तार किया गया है ।


अन्य पोस्ट