रायपुर

माना एयरपोर्ट में टू-वे रनवे की तैयारी
13-Sep-2022 3:59 PM
माना एयरपोर्ट में टू-वे रनवे की तैयारी

बारिश के बाद शुरू होगा काम, नये टॉवर से परेशन अगले माह से

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 सितंबर।
स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर पर अगले समर शेड्यूल तक टू-वे रनवे की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। इसके लिए रन-वे बनाने का काम,बारिश के बाद शुरू हो जाएगा। इससे पहले, एयरपोर्ट प्राधिकरण ने नया एटीसी(एयर ट्रेफिक कंट्रोल) टॉवर का काम लगभग पूरा कर लिया है, जो पखवाड़े भर बाद काम करने लगेगा।

रायपुर एयरपोर्ट के अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह टॉवर पूरी तरह से ऑटोमेशन (स्वचालित) तककनीक पर काम करेगा। 41 मीटर ऊंचे टॉवर में आधुनिक और अतिसंवेदनशील उपकरण लगाए गए हैं। उपर के गोलाकार केबिन में एक साथ 5 इंजीनियर्स- टेक्रिशियन काम कर सकेंगे। नीचे मौसम केंदग भी होगा। इसेभी बनाया गया है। जो टेक आफ,लैंडिगके दौरान भी मौसम की सही जानकारी देंगे। एयरपोर्ट प्रबंधन ने नागरिक उड्डयन ब्यूरो से इस टॉवर को शुरू करने अप्रूवल मांगा है। शुरूआत में एहतियात पुराने टॉवर के साथ सामानांतर,दोनों टॉवर संचालित होंगे। पुराना टॉवर 10 वर्ष पहले बनाया और मैन्यूअल संचालित होता है। नया टॉवर दोगुने से अधिक ऊंचाई का बनाया गया है जो आने वाले कई वर्षो के लिए उपयोगी होगा।

यात्रियों में 12 फीसदी वृद्धि
इधर एयरपोर्ट प्रबंधन ने बीते दो सप्ताह में हुई उड़ाने और यात्रियों के आंकड़े जारी किया है। इसके मुताबिक 29-8 से 4-9 के सप्ताह में कुल 173 उड़ानों में 17281 यात्री रायपुर आए और 18346 यात्री गए। वहीं 4-9 से 11-9 के दौरान 177 उड़ानों में 19798 यात्री बाए,20211 यात्री रायपुर से गए। इस तरह से एक ही सप्ताह में 12 फीसदी अधिक यात्रियों ने सफर किया।

300 किमी से नजर आने लगेगा विमान
एयरपोर्ट के तकनीकी सूत्रों ने बताया कि नये टॉवर में लगे वीएचफ उपकरणों की मदद से रायपुर आ रहे या जा रहे विमानों कों 200 नॉब्किलस माइल्स यानी 300 किमी दूर आसमान में ट्रेस किया जा सकेगा। अभी यह सुविधानहीं है। साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर आसमान पर उपरी तेज हवा पक्षियों के झुंड को भी देखा जा सकता है। साथ ही 350 मीटर की विजिबिलिटी पारदर्शिता में भी प्लेन उड़ान भर सकेंगे। इसके लिए कैपिटल रन-वे सिस्टम लगाया जा रहा है। नये टाूवर से हवाई पट्टी के एक छोर से दूसरे छोर तक एंड टू एंड देखा जा सकता है


अन्य पोस्ट