रायपुर
कुरां के पास खारून में तीन डूबे, तलाश जारी
05-Sep-2022 5:05 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 5 सितंबर। रायपुर के धरसीवां कुरां गांव में खारुन नदी में शिक्षक समेत 3 लोग डूबे। एनीकट पार करते समय पैर फिसलने से यह हादसा हुआ। थाना और एसडीआरएफ समेत स्थानीय गोताखोर पिछले 3 घंटे से तलाश में जुटे हुए हैं। शिक्षक लखनलाल बंजारे 60 साल, शेखर बंजारे 26 साल राजमिस्त्री, हरजीत भारती-15 साल वर्ष हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे