रायपुर

शातिर चोर गैंग का टैग, जैसी दुनिया वैसे हम!
21-Jun-2022 8:24 PM
शातिर चोर गैंग का टैग, जैसी दुनिया वैसे हम!

पकड़े गए तो टशन देख अफसर भी हैरान, हर चीज मिली चोरी की, 7 लाख के जेवर और बाईक बरामद

डीडी -सरस्वती नगर और आमानाका क्षेत्र में चोरी का खुलासा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 21 जून। बाइक चुराकर घरों में रेकी करने वाले एक चोर गैंग का टशन देखकर पुलिस भी दंग रह गई है। सरस्वती नगर, आमानाका और डीडी नगर क्षेत्र में सेंध लगाने वाले तीन चोरों में से एक शातिर के कपड़ों की महंगी पसंद हैरान करने वाला है। शातिर को जब पकड़ा गया तो उसके महंगे टीशर्ट में लिखा था जैसी दुनिया वैसे हम। पूछताछ में शातिर ने बताया चोरी के बाद उसकी पहली पसंद नशा और दूसरे सिर्फ कपड़े शामिल हैं। शातिर चोरों से पुलिस ने जो भी सामान बरामद किया, सब चोरी का निकला। आठ तोला सोने के जेवरात, चांदी के महंगे स्टॉक भी बरामद हुए। पुलिस ने और मामलों में पूछताछ शुरू की तब तीन इलाकों में चोरी का खुलासा हो सका। चोरी की रिपोर्ट के बाद पुलिस इलाकों में  लगातार सीसीटीवी कैमरा की जांच कर रही थी, इसी दौरान संदिग्ध चोर गैंग का पता चला। एक सीसीटीवी फुटेज में इन चोरियों में शामिल आरोपी शरद वर्मा नजर आ गया। शरद वर्मा का पुराना चोरी का रिकॉर्ड रहा है। पुलिस ने फौरन उसे गिरफ्तार किया पूछताछ करने पर उसने बताया कि दीपक और संजय के साथ मिलकर चोरियों को अंजाम दिया था। इसके बाद शरद के दोनों साथी भी पकड़े गए। अब इनके पास से चोरी का लगभग 8 तोला सोना 850 ग्राम चांदी के जेवरात 51300 नगद एक बाइक और एक स्कूटर कुल मिलाकर लगभग 7 लाख का सामान बरामद हुआ है।

इन जगहों में कबूली चोरियां

डीडी नगर सेक्टर 4 में रहने वाले सुरेश ठाकुर के घर से कैश और जेवरात चुराए। बिजली आफिस के पास सूरज ठाकुर के यहां सूने मकान में सेंध लगाकर आलमारी से चांदी की मूर्ति, चांदी के सिक्के, बच्चों के गोल्ड इयर रिंग और पैसे चुराए। डीडी नगर में राजू वर्मा के घर से कैश और जेवर चुराए। इसके बाद कोटा इलाके के रहने वाले विजय यादव के घर के बाहर खड़ी एक्टिवा चुरा ले गए। आमानाका निवासी अमित ठाकुर के यहां भी सेंधमारी कर दुबके।

हिरासत में रहते नशे की तलब

चोरियों की वारदात में गिरफ्तार हुए तीनों ही आरोपी अलग-अलग वारदातों में शामिल रहे हैं । सभी के सभी आदतन नशेड़ी है। बता दें जब पुलिस ने तीनों को सोमवार को दबोचा, कोर्ट पेश होने के पहले नशे का शौक पूरा करने छटपटाते रहे। उनके नशे की तलब देख पुलिस स्टाफ भी सकते में आ गया। सभी गांजा और सीरप पीने के आदि हैं। अब तक चोरी करने के बाद जहां से नगद मिला उसे दारू पार्टी में उड़ा दिया। महंगे कपड़े के शौक पूरे किए।


अन्य पोस्ट