रायपुर

शराब दुकान के गल्ले में 22 लाख कम मिले, प्रभारी को हटाया
20-Jan-2022 5:16 PM
शराब दुकान के गल्ले में 22 लाख कम मिले, प्रभारी को हटाया

रायपुर, 20 जनवरी। लखौली के देशी शराब दुकान में  हुई आकस्मिक जांच में विक्रय संबंधी वित्तीय अनियमितता पकड़ी गई।

 आबकारी उपायुक्त से मिली जानकारी के अनुसार  जांच के दौरान 1 जनवरी से 13 जनवरी तक की गई बिक्री राशि के विरूद्ध बैंक में 22 लाख 30 हजार 430 रूपए कम जमा होना पाया गया। इस पर दुकान के प्रभारी को हटा दिया गया।


अन्य पोस्ट