रायपुर

रायपुर की पुलिसिंग में फेरबदल, 24 एस आई बदले
19-Jan-2022 4:31 PM
रायपुर की पुलिसिंग में फेरबदल,  24 एस आई बदले

रायपुर, 19 जनवरी। एस एस पी रायपुर ने 24 एस आई, 42 एएसआई समेत 50 से अधिक हवलदारों के तबादले किए हैं। सालों बाद रायपुर की पुलिसिंग में बड़ा बदलाव किया गया है। ये सभी बीते 3 सालों से अधिक समय से थानों में जमे हुए थे। पिछले दिनों एसपी कांफ्रेंस में सीएम भूपेश बघेल ने इन सभी के तबादले करने के निर्देश दिए थे।
 


अन्य पोस्ट