रायपुर

कांच व्यवसायी से मारपीट, एसपी से कार्रवाई की मांग
19-Jan-2022 4:30 PM
कांच व्यवसायी से मारपीट, एसपी से कार्रवाई की मांग

आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से कार्रवाई पर खड़े किए सवाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 जनवरी।
तेलीबांधा के लाभांडी इलाके में कुछ रोज पहले एक कांच व्यवसायी की पर चाकू से हमले के बाद आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कुछ लोगों ने बुधवार को एसपी से मुलाकात की।

तेलीबांधा थाना में मुख्य आरोपी के फरार रहने पर आपत्ति जताई। थाना पुलिस के रवैइये पर भी सवाल खड़े किए। मुलाकात करने पहुंचे लोगों का कहना है, युवक की पीठ पर चाकू से हमल किया गया। जानलेवा हमले के दौरान युवक ने किसी तरह से जान बचाई। पुलिस ने रिपोर्ट लिखाने पर मामूली कार्रवाई कर केस को चलता कर दिया। तेलीबांधा पुलिस का कहना है, इस मामले में आठ आरोपी पकड़े गए हैं। एक फरार है जिसकी तलाश जोरों पर है। जिसने चाकू मारा था वह भी गिरफ्तारी लिस्ट में है। वैधानिक कार्रवाई हुई है। जो मेडिकल रिपोर्ट मिला है उसी आधार पर धाराएं जोड़ी गई है।
 


अन्य पोस्ट