रायपुर

बलवा के बाद बवाल, लाडी-डंडे से गाडिय़ों में तोडफ़ोड़, अगले दिन पुलिस दर्ज किया केस
19-Jan-2022 4:29 PM
बलवा के बाद बवाल, लाडी-डंडे से गाडिय़ों में तोडफ़ोड़, अगले दिन पुलिस दर्ज किया केस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 जनवरी। 
पुराना मंत्रालय से लगे राजीव आवास कॉलोनी में कुछ लोगों ने बीती रात जमकर उत्पात मचाया।  लाठी डंडे लेकर सडक़ों पर खड़ी गाडिय़ों में तोडफ़ोड़ की। जब कुछ लोगों ने विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की।

गोल बाजार थाना में एफआईआर दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने बलवा व मारपीट का केस दर्ज किया। घटना रात करीब दस बजे की है। अर्जुन नगर निवासी शिवा जगत ऊर्फ शीबू अपने अन्य 5 लोगों के साथ आकर गाडिय़ों में तोडफ़ोड़ की। मोहल्ले वालों को गंदी गंदी गालियां देकर वहां कई देर तक हंगामा किया। तोडफ़ोड़ की वजह से मोहल्ले में कइयों को भारी भरकम नुकसान पहुंचा। पुलिस का कहना है उपद्रव मचाने वाले आरोपियों में शिनाख्ती होने के बाद अर्जुन नगर निवासी शिवा जगत ऊर्फ शीबू, टिकेश्वर साहू, अज्जू, उमाकांत निहाल, चेतन जगत . आकाश देवा के खिलाफ में केस दर्ज किया।  घटना को राजीव आवास निवासी शैलेन्द्र नायक, निलेश सैन्दरे तथा मोहल्ले के अन्य लोग देखे सुने है । घटना की सीसीटीवी कैमरा फुटेज शैलेन्द्र नायक के कैमरे में है जिसे देखा जा सकता है । पुलिस का कहना है बलवा करने वाले लोगों की बारी-बारी से गिरफ्तारी की जा रही है। कुछ आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।


अन्य पोस्ट