रायपुर

भाजपा ने बिजली दफ्तर घेरा
05-Aug-2021 5:37 PM
 भाजपा ने बिजली दफ्तर घेरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 5 अगस्त। बिजली की दरों में बढ़ोत्तरी के खिलाफ गुरूवार को शहर जिला भाजपा ने बिजली दफ्तर का घेराव किया। इस मौके पर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। इस दौरान पुलिस के साथ कार्यकर्ताओं की धक्का मुक्की हुई।

प्रदर्शनकारी कार्यकर्ता लालटेन लेकर पहुंचे थे। दो महिला कार्यकर्ताओं को चोटें भी आई। इस मौके पर शहर जिलाध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी, छगनलाल मुंदड़ा, केदार गुप्ता, ललित जैसिंघ, आशु चंद्रवंशी, आकाश विग, मुकेश पंजवानी, प्रवीण देवड़ा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।


अन्य पोस्ट