रायगढ़

गांजे के साथ युवक पकड़ाया
07-Feb-2021 5:46 PM
 गांजे के साथ युवक पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़,  7 फरवरी। 
कोतवाली पुलिस ने शनिवार को बड़े रामपुर के पास दबिश देकर बाईक सवार एक व्यक्ति के पास से ढाई किलो गांजा पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी को नारकोटिक्स एक्ट की धारा 20 बी के तहत जुर्म दर्ज करते हुए गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर श्री डहरिया को शनिवार को मुखबिर से सूचना मिली कि पुसौर क्षेत्र से कोई व्यक्ति गांजा की खेप लेकर आ रहा है। श्री डहरिया ने इसकी जानकारी थाना प्रभारी को देते हुए उनके मार्गदर्शन में प्रधान आरक्षक सुमन चौहान व आरक्षक जितेश्वर चौहान एवं आनंद निराला के साथ खोजबीन शुरू की और रामपुर बेरियर के पास एक व्यक्ति को संदेह के आधार पर सामान के साथ पकड़ा। 

पतासाजी के दौरान बुलांकी धन गांव पुसौर निवासी राजेन्द्र पिता चोकलाल मालाकार उम्र 19 वर्ष के पास से ढाई किलो गांजा बरामद किया गया। जिसकी बाजार में कीमत करीब 20 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने तस्करी के आरोप में अवैध गांजा के साथ मादक पदार्थ के परिवहन में प्रयुक्त मोटर क्र. सीजी 13 यूडी 3897 को भी जब्त कर लिया है।
 


अन्य पोस्ट