रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 7 फरवरी। छतीसगढ़ अजा.विकास प्राधिकरण विधायक उत्तरी जांगड़े ने ग्राम भद्रा में 25 लाख विभिन्न निर्माण कार्यो का भूमिपूजन कर सौगात दी है। ग्राम भद्रा आगमन पर सरपंच व ग्रामवासियों ने कर्मा नृत्य के साथ स्वागत किया।
मुख्य अतिथि विधायक उत्तरी जांगड़े ,विशिष्ट अतिथि सुनीता चन्द्रा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, गनपत जांगड़े जनपद उपाध्यक्ष,प्रतिमा महिलाने,पूर्व जनपद सदस्य छेदु साहू,अशोक वर्मा ,शिव टण्डन,लाभोराम लहर सरपंच कोसीर,गंगा राम टण्डन,यादराम महिलाने,कोमल प्रसाद सरपंच प्रतिनिधि ,श्याम पटेल विधायक प्रतिनिधि शिक्षा विभाग ,गोल्डी लहरे मीडिया प्रभारी की उपस्थिति में भूमिपूजन सम्पन हुआ।
सर्वप्रथम अतिथियों ने गांधी व बाबा साहब के छाया चित्र में माल्या अपर्ण किया। उसके बाद 25 लाख के विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन कर सौगात दी।
गनपत जांगड़े ने कहा कि आपके ग्राम पंचायत को आज 25 लाख की सौगात मिली है, आगे भी विकास कार्य होगें और चहुंमुखी विकास होगा। विधायक उत्तरी जांगडे ने कहा कि आपका ग्राम पंचायत पहला ऐसा पंचायत है। जहाँ एक साथ 25 लाख के निर्माण कार्य का भूमिपूजन हो रहा है । आप सब कांग्रेस पार्टी के ऊपर भरोसा व आशीर्वाद बनाये रखें हमारी कांग्रेस सरकार गांव गरीब किसान की सरकार है। कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि विनोद महिलाने,सचिन निराला,कैलाश प्रजापति, मांझी ,अमित महिलाने, दुगुराम महिलाने,पूर्व सरपंच दलगजन,घनश्याम महिलाने,पिंटू महिलाने,सुभाष महिलाने,रेशम महिलाने,मिठू महिलाने,उपसरपंच बोधराम रत्नाकर,सहित पंचगण,महिलासमुह, गणमान्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे।


