रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 6 फरवरी। रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वनमंडल क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक बढ़ते ही जा रहा है। दर्जनों की संख्या में हाथियों का झुंड इलाके में घूम रहा है। मौजूदा समय में धरमजयगढ़ वनमंडल के अमूमन सभी रेंज में हाथियों के उपस्थिति की खबर है, जो कि क्षेत्र के लोगों के लिए किसी बड़े खतरे की घंटी से कम नहीं है।
जंगली हाथियों का झुंड आए दिन रहवासी इलाके में घुसपैठ करते रहता है। कई बार जान-माल के नुकसान की खबरें आती रहती हैं। एक आंकड़े अनुसार कापू रेंज में 6 से 7 दल में हाथी गांव किनारे जंगल में विचरण कर रहे हैं। वहीं धरमजयगढ़ रेंज के गांव, पोटिया, सागरपुर, ओंगना, और बागडाही गांव किनारे जंगल में 14 के दल में गजराज घूम रहे हैं। इन गांवों के ग्रामीण भयभीत हैं।
हालांकि वन विभाग की ओर से संबंधित वनकर्मी और वन मित्रदल सुबह शाम गांव में जाकर लोगों को क्षेत्र में हाथी आमद की सूचना दे रहे हैं। गांव में मुनादी कराई जा रही है, लोगों को खासकर सुबह व शाम के वक्त जंगल की ओर जाने से मनाही की जा रही है। ताकि हाथी से किसी तरह की नुकसान व जनहानि न हो।


