रायगढ़

रायगढ़-सारंगढ़ मार्ग किया जाम
06-Feb-2021 5:52 PM
रायगढ़-सारंगढ़ मार्ग किया जाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 6 फरवरी।
देश व्यापी किसान आंदोलन के समर्थन में आज रायगढ़ में भी कांग्रेसियों ने चक्काजाम करते हए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तीनों कृषि कानून वापस लेने की मांग की। 
कांग्रेसियों ने रायगढ़ जिला मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर पटेलपाली के पास रायगढ़-सारंगढ़ मार्ग में  सुबह से ही इक_े होक चक्काजाम की तैयारी की थी। इसके बाद 12 बजे से लेकर 03 बजे तक सडक़ पर बैठकर चक्काजाम किया। इस चक्काजाम का नेतृत्व रायगढ़ विधायक प्रकाष नायक कर रहे थे और उनके साथ नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल षुक्ला सहित सैकड़ों कांग्रेसियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान पुलिस बल ने किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर रखी थी। 
 


अन्य पोस्ट