रायगढ़

केशरवानी महिला समिति ने बांटे गर्म कपड़े
05-Feb-2021 6:43 PM
केशरवानी महिला समिति ने बांटे  गर्म कपड़े

सारंगढ़, 25 फरवरी। नगर के समाजसेवी संस्था बढ़ते हुए ठंड को देखकर   3 फरवरी को  केशरवानी महिला समिति द्वारा केशरवानी भवन में  गरीब , बुजुर्ग, महिलाओं व बच्चों को शाल  व गर्म कपड़े वितरित किए । 
इनमें  ऐसे  लोग  भी उपस्थित थे , जिनकी नौकरी  कोरोना की वजह से  खत्म हो  गई थी। अध्यक्ष प्रतिभा कृष्ण कुमार केशरवानी एवं सचिव मंजुला राजेश केशरवानी व  कोषाध्यक्ष अर्चना केशरवानी व कार्यक्रम प्रभारी तारामणि केशरवानी सरोज, दीपमाला, मीनु, ज्ञानेश्वरी, अन्नु, संध्या इस कार्यक्रम में उपस्थित थे। इसी तारतम्य  में फरवरी माह की बैठक भी कर ली गई जिसमें आगामी कार्यो हेतु एवं आय व्यय की परिचर्चा की गई।
 


अन्य पोस्ट