रायगढ़

धरमजयगढ़-रेलवे विद्युतकरण के पोल में लगने वाले ब्रेकैट की चोरी
05-Feb-2021 6:02 PM
 धरमजयगढ़-रेलवे विद्युतकरण के  पोल में लगने वाले ब्रेकैट की चोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 5 फरवरी।
विद्युतकरण के कार्य में लगे विद्युत पोल में लगने वाले ब्रेकेट चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपी को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया है। घटना धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र की है। 
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार थाना धरमजयगढ़ में न्यू मोडर्न टेक्नोमेक प्राईवेट लिमिडेट में प्रोजेक्ट मेनेजर के पद पर पदस्थ सारथी पाण्डा (28 साल) निवासी घरघोड़ा द्वारा घरघोड़ा से धरमजयगढ़ तक रेलवे विद्युतकरण के कार्य में लगे 10 विद्युत पोल में लगने वाला ब्रेकेट को कोई अज्ञात आरोपी चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया। 

चोरी के मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 379 के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया। माल मुल्जिम की पतासाजी दौरान मुखबिर सूचना पर स्टाफ द्वारा अमोल कुमार राठिया एवं कन्हैया राठिया निवासी आमगांव धरमजयगढ़ को हिरासत में लेकर थाना लाया गया। पूछताछ में दोनों 29 जनवरी की दरम्यानी रात 10 विद्युत पोल के ब्ररैक्ट की चोरी करना स्वीकार किए। 

आरोपियों से 50 हजार रूपये कीमती 10 ब्रेकेट बरामद किया गया है।
आरोपी अमोल कुमार राठिया  उम्र 22 वर्ष, कन्हैया राठिया उम्र 22 साल दोनों निवासी ग्राम आमगांव थाना धरमजयगढ़ को धारा 379 के तहत गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।
 


अन्य पोस्ट