रायगढ़

पुराने मामलों के फरार 28 आरोपी गिरफ्तार
05-Feb-2021 5:50 PM
पुराने मामलों के फरार  28 आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 5 फरवरी।
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा सभी थाना, चौकी प्रभारियों को 2 दिनों में थानाक्षेत्र के निगरानी/गुंडा बदमाशों की जांच कर अधिक से अधिक स्थाई व गिरफ्तारी वारंट तामिली करने के निर्देश दिए गए थे। 

कल  रायगढ़ अनुभाग अंतर्गत स्थाई वारंटियों को थाना हाजिर कर थाना प्रभारियों द्वारा अपराधिक गतिविधियों से दूर रहने की कड़ी हिदायत दिए थे। आज सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत विशेषकर स्थायी/गिरफ्तारी वारंटियों की धरपकड़ की कार्रवाई की गई, साथ ही अनुभाग स्तर पर थाना, चौकियों में निगरानी गुंडा बदमाशों को थाना हाजिर कराया गया तथा प्रभारियों एवं स्टाफ द्वारा बदमाशों के घर औचक जांच कर उनकी गतिविधियों की जानकारी लेकर एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा को अवगत कराया गया। 3 एवं 4 फरवरी को चलाए गए अभियान में 25 स्थायी वारंट की तामीली कर वारंटियों को न्यायालय पेश किया गया है। इसके अलावा 15 गिरफ्तारी वारंट की तामीली की गई है। 

कल की तरह  55 निगरानी बदमाश एवं 70 गुंडा बदमाशों को थाना प्रभारी द्वारा चेक एवं थाना तलब कर सख्त हिदायत दी गई है। इस अभियान की खास बात यह रही कि वारंटियों की धरपकड़ दौरान अलग-अलग थानों के पुराने मामलों के फरार 28 आरोपियों को भी स्टाफ द्वारा पकडक़र थाने लाया गया जिन पर विधि सम्मत कार्रवाई की गई है।  पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों को यह अभियान प्रत्येक माह सरप्राइज चेकिंग के तहत करने के निर्देश दिए गए हैं।
 


अन्य पोस्ट