रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 5 फरवरी। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देशन पर अपराधों की रोकथाम के लिए सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत निगरानी गुंडा बदमाशों की चेकिंग, माइनर एक्ट एवं प्रतिबंधात्मक कार्रवाई लगातार की जा रही है ।
इसी क्रम में पूंजीपथरा टी.आई. मनीष नागर के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में एक दफा फिर अवैध कबाड़ के अफरा-तफरी पर कार्रवाई की गई है ।
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक कल थाना पूंजीपथरा के उपनिरीक्षक गिरधारी साव एवं हमराह स्टाफ आरक्षक भगवती रत्नाकर, अनूप मिंज, विद्या सिदार के द्वारा ग्राम भ्रमण दौरान मुखबीर सूचना पर ग्राम पडक़ीपहरी (गोदगोदा) में खड़ी ट्रक क्र. एमपी 28 एच 1205 पर अवैध कबाड़ होने के संदेह पर ट्रक के चालक प्रेम लाल निषाद पिता गुप्ता निषाद उम्र 30 वर्ष निवासी भजनडिपा राजीव गांधी नगर घनश्याम गली जूटमिल को पूछताछ किए। वाहन चालक के पास ट्रक में लोड संपत्ति का कोई कागजात नहीं मिला। वाहन का वजन कराने पर करीब 11 टन लोहा (करीब 3,50,000) मिला, जो सभी वाहनों के काटे गए पार्टस थे।
ट्रक में लोड माल चोरी की होने के संदेह पर पूंजीपथरा पुलिस द्वारा ट्रक क्र. एमपी 28 एच-1205 किमती 10,00,000 रुपए समेत 3,50,000 कबाड़ कुल जुमला 13,50,000 जप्त कर आरोपी प्रेम लाल निषाद के विरुद्ध धारा 41(1$4 379 के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपी कहां से कबाड़ लेकर आया और कहां खपाने जा रहा था, इस ओर निरीक्षक मनीष नागर की टीम जांच रही है।


