रायगढ़

अनुज हुए सम्मानित, कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य को लेकर मिला प्रशस्ति पत्र
04-Feb-2021 5:27 PM
अनुज हुए सम्मानित, कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य को लेकर मिला प्रशस्ति पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 4 फरवरी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ स्वास्थ्य कर्मी अनुज कठोतिया रायगढ़  जिला मुख्यालय में सम्मानित किए गए हैं, जिससे उनके परिवार जनों सहित विभाग के अधिकारी चिकित्सको एवं मित्रजनों में उत्साह का माहौल है।

गौरतलब है कि वैश्विक महामारी कोविड 19 में उत्कृष्ठ कार्य के लिए उन्हें सम्मान प्राप्त हुआ है, अनुज ने कोरोना काल मे कोरोना  के प्रति न केवल लोगों को जागरूक किया बल्कि  लोगों का  कोरोना टेस्ट किया और 24 घंटे ड्यूटी पर तत्पर रहे। उनके विभाग के उच्चाधिकारियों ने उनको मिले सम्मान पर बधाई दी। साथ ही उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि अनुज कर्तव्यनिष्ठ है उन्हें कोई भी जिम्मेदारी दी जाए सहज स्वीकार कर उसे पूरा करने वालो में से है, कहा कि विश्वास है अनुज आगे और भी अच्छे मुकाम हासिल करेंगे ।


अन्य पोस्ट