रायगढ़

आर्थिक तंगी, मजदूर ने फांसी लगाई
04-Feb-2021 5:08 PM
आर्थिक तंगी, मजदूर ने फांसी लगाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 4 फरवरी।
जिले के कोतरा थाना अंतर्गत ग्राम कोतरा 45 वर्षीय मजदूर ने पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 
बताया जा रहा है कि वह छह बच्चों का पिता था और मजदूरी करके अपने बच्चो का भरण पोषण करता था व बुधवार तडक़े सुबह भी मजदूरी के कार्य से घर से निकला था। परिजनों के अनुसार मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त था जिसकीे वजह से परिजनों को किसी अनहोनी का अंदाजा हुआ जिसके बाद वे मृतक को खोजने के लिए निकले जहां परिजनों ने उसे मोहल्ले से कुछ दूर खेत में पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका पाया।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कोतरा निवासी 45 वर्षीय सेतकुमार सिदार पिता स्व. संतोष सिदार ने बुधवार की तडक़े सुबह मोहल्ले से कुछ दूर स्थित खेत के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली व अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। व घटना की जानकारी मिलते की कोतरा रोड पुलिस मौके पर पहुंची व बारी बारी से परिजनों का बयान दर्ज की व शव को पेड़ से उतार कर पंचनामा कर मामले की विवेचना की जा रही है।
 


अन्य पोस्ट