रायगढ़

भुवनेश्वर बने खरसिया पनिका समाज के ब्लॉक अध्यक्ष
02-Feb-2021 5:35 PM
भुवनेश्वर बने खरसिया पनिका समाज के ब्लॉक अध्यक्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

खरसिया, 2 फरवरी। भुवनेश्वर दास को एक  बार फिर से निर्विरोध पनिका  समाज ब्लॉक खरसिया का अध्यक्ष चुना गया। यह चुनाव डोमनारा एसईसीएल सामुदायिक भवन में पनिका समाज की मीटिंग में हुआ।
31 जनवरी को पनिका समाज की सामाजिक बैठक में भुवनेश्वर दास को खरसिया ब्लॉक का अध्यक्ष चुना गया। श्री भुवनेश्वर दास महंत पूर्व में भी पनिका समाज कल्याण समिति के ब्लॉक अध्यक्ष के रूप में अपना 3 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण कर चुके हैं। 
उक्त कार्यक्रम में खरसिया ब्लॉक के सभी केन्द्रों एवं ब्लॉक पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।अध्यक्ष पद हेतु सिर्फ भुवनेश्वर दास महंत का ही नामांकन फार्म जमा हुआ जिसे निर्वाचन समिति ने पूरी जांच करने के पश्चात स्वीकार किया। 
अन्य पदों के लिये किसी भी व्यक्ति ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। इसलिए अध्यक्ष पद के अतिरिक्त अन्य पद रिक्त रहे। अंत में डोमनारा से नेहरू दास के द्वारा आए हुए सभी सामाजिक जनों को हृदय से आभार व्यक्त किया गया।

 


अन्य पोस्ट