रायगढ़

क्रिकेट में लीमगांव, बैडमिंटन में नित्या-सुनील विजेता
02-Feb-2021 4:15 PM
क्रिकेट में लीमगांव, बैडमिंटन  में नित्या-सुनील विजेता

खरसिया , 2 फरवरी। बरगढ खोला के गोरपार में  टेनिस बाल क्रिकेट एवं बैडमिंटन में मुख्य अतिथि के तौर मे प्रवीण विजय जायसवाल, विशिष्ट अतिथि जयप्रकाश डनसेना उपाध्यक्ष कलार समाज छ.ग.परिक्षेत्र खरसिया, भोला जायसवाल, जागेश्वर एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ । क्रिकेट में लीमगांव के खिलाड़ी बाजी मारी, दूसरा पंडरमुडा,तीसरा बन्दोरा,चौथा गोरपार रही वहीं बैडमिंटन बालिका वर्ग में प्रथम नित्या महंत,दूसरा भूनेश्वरी पांडे, बालक वर्ग में प्रथम सुनील खरसिया, आनंद राठिया छाल रहे। अतिथियों के हाथों विजेता टीम को पुरस्कार दिया गया।
 


अन्य पोस्ट