रायगढ़

शराब के साथ एक गिरफ्तार
01-Feb-2021 6:07 PM
शराब के साथ  एक गिरफ्तार

रायगढ़, 1 फरवरी। जूटमिल पुलिस ने ओडि़सा से कच्ची शराब की तस्करी करने के मामले मे एक युवक को गिरफ्तार किया है।आरोपी के पास से 50 लीटर महुआ शराब बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने जिले में हो रही अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने का निर्देश दिया था। ऐसे में शनिवार की देर रात चौकी प्रभारी अमित शुक्ला को सूचना मिली कि एक युवक ओडि़सा से कच्ची शराब ला रहा है। सूचना मिलने पर प्रभारी ने प्रधान आरक्षक शम्भू पाण्डेय और आरक्षक सूर्या को मामले में कार्यवाही करने को कहा। जिस पर टीम ने बड़माल के पास युवक को पकडक़र जांच करने पर बोरी में 50 लीटर कच्ची शराब पाया गया। 

पूछताछ में युवक में युवक रेंगाली थाना के कुटरपाली व्यासों बोहिदार पिता रोहिदास उम्र 27 साल बताया। पुलिस ने आरोपी के पास से जप्त किए कच्ची शराब की कीमत 5 हजार बताई जा रही है। उसके खिलाफ धारा 34(2)59क के तहत अपराध कायम कर लिया है।
 


अन्य पोस्ट