रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 1 फरवरी। जिले के पुसौर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत मल्दा में रविवार को युवा विधायक प्रकाश नायक एवं एसपी संतोष सिंह का बाजे गाजे के साथ भव्य स्वागत हुआ। कबड्डी प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर पहुंचे विधायक व एसपी गांव वालों के स्वागत सत्कार से अभिभूत हुए। इसके लिए उन्होंने लोगों का आभार माना। .
ग्राम मालदा में यह कार्यक्रम करीब एक बजे आयोजित था। कबड्डी प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर यहां पहुंचे विधायक प्रकाश नायक व एसपी संतोष सिंह का गांव में बाजे गाजे कीर्तन भजन के साथ अभूतपूर्व स्वागत किया गया। वे जैसे ही गांव में पहुंचे भव्य आतिशबाजी होने लगा इसके साथ ही विधायक प्रतिनिधि हेमलाल साव के नेतृत्व में पुसौर क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने पुष्प मालाओं से दोनों ही अतिथि का विशेष रुप से स्वागत किया गया। इसी तरह साथ में आए कांग्रेस नेता शंकरलाल अग्रवाल का भी स्वागत किया गया। स्वागत सत्कार के साथ अतिथियों को गांव में भ्रमण कराया गया लगभग सभी घरों के सामने स्वागत में कलश रंगोली सजाई गई थी। गांव के हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की गई। गांव में भ्रमण के पश्चात कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। बजरंगबली की पूजा अर्चना के बाद फीता काटकर इस प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ।
पहला मैच शकरबोगा और पच पारा के बीच खेला गया। इसके पूर्व अतिथियों द्वारा दोनों ही टीमों के खिलाडिय़ों का परिचय प्राप्त किया गया और उन्हें खेल भावना के साथ खेलने की अपील की गई। कबड्डी मैच के उद्घाटन अवसर पर विधायक प्रकाश नायक ने कहा कि कबड्डी प्राचीन खेलों में से एक है जिस का महत्व आज भी बरकरार है। इस खेल का मजा खेलने वालों में से कहीं ज्यादा देखने वालों में होता है। अत: आप सभी खेल का मजा लें जिससे कि खिलाडिय़ों का उत्साह वर्धन हो।
एसपी संतोष सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ तन व मन के लिए खेल का होना बहुत जरूरी है और उन्होंने खेल भावना के साथ खेलने के लिए खिलाडिय़ों को प्रेरित किया। कांग्रेस नेता शंकरलाल अग्रवाल ने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए बधाई वह अपनी शुभकामनाएं दी।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पोषण क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि रोहित पटेल, पुसौर जनपद पूर्व अध्यक्ष किशोर कसेर, सुभाष चौहान, सरपंच बसंती चौहान, राधेश्याम साउ, लल्लू सिंह, सरपंच शुक्लांबर सारथी, सरपंच सुधांशु साहू, मधु लाल चौहान, अनिल गुप्ता, मोतीलाल चौहान, सोमनाथ साहू, ग्राम बलहरशाह त्रिनाथ चौहान, निराकार साहू, भजन सिंह, सुखबीर सिंह सहित बड़ी संख्या में पुसौर क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता व ग्रामीण जन उपस्थित थे।


