रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 31 जनवरी। घरघोड़ा जामपाली माइंस घरघोडा क्षेत्र की वृहद एसईसीएल जामपाली सिंगमोजा क्षेत्र के प्रभावित किसानों ने आज खनन कार्य करने ग्रामीणों ने रोक लगा दी।
एसईसीएल जाम पाली एसईसीएल कोल खदान मैं प्रभावित ग्राम सिंगमोजा क्षेत्र के किसानों ने अधिग्रहित भूमि का मुआवजा नहीं मिलने तथा क्षेत्र के प्रभावित किसानों को नौकरी नहीं मिलने की वजह से आज कोयला उत्खनन कार्य करने से मना कर दिया जाम पाली कोल माइंस की लापरवाही एवं मनमानी को देखते हुए ग्रामीणों द्वारा आज खनन कार्य में विरोध प्रदर्शन किया गया पिछले कई वर्षों से किसानों की भूमि अधिग्रहित हो रखी है। जिस पर एसईसीएल द्वारा कब्जा कर लिया गया मगर उक्त प्रभावित किसानों को अब तक ना तो अधिग्रहित भूमि की राशि दी गई और ना ही शर्त के अनुसार रोजगार दिया गया है। जामपाली प्रबंधन ने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए कोयला उत्खनन करने की बात जब ग्रामीणों से की, तब ग्रामीणों ने साफ तौर पर उक्त प्रबंधन को मना कर दिया कि जब तक एसईसीएल हमें अपने भूमि की राशि तथा शर्त के अनुसार रोजगार नहीं देती तब तक खनन कार्य नहीं करने दिया जाएगा।


