रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 30 जनवरी। चक्रधर नगर पुलिस ने बरलिया पुल निर्माण में सुरक्षागार्डो के साथ मारपीट कर लूट करने वाले एक नाबालिग समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए चोरों से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया गया है।
इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक अभिवनकांत सिंह को ग्राम बरलिया जाने वाले मार्ग पर कुछ युवकों द्वारा अनावश्यक लोगों को रोककर शराब आदि के लिये जबरन रूपये मांगने, गाली गलौच की शिकायतें विभिन्न माध्यमों से मिल रही थी जिस पर टी.आई. अभिनवकांत सिंह द्वारा पेट्रोलिंग के प्रधान आरक्षक लोमेश सिंह, आरक्षक-जितेन्द्र दुबे, सुशील यादव को ऐसे संदिग्ध युवकों पर निगाह रखने निर्देशित किये। स्टाफ द्वारा ऐसे युवकों पर निगाह रखी जा रही थी कि 27 जनवरी को नव निर्मित बरलिया पुल में कार्य करने वाले सुरक्षागार्ड विजय पाण्डेय 39 वर्ष निवासी बाबाकुटी कयाघाट जूटमिल थाना आकर बरलिया के संतोष साव, लाभो राम राठिया, विद्याधर पाव व एक बालक द्वारा साइड पर ड्यूटी करने वाले गार्डो को रॉड से मारपीट कर कंपनी के एक बाईब्रेटर मशीन और एक एक्साईड कंपनी का बैटरी को जबरन उठा कर ले जाना बताया। स्टाफ द्वारा तीनों युवकों के घर जाकर दबिश दिया गया, सभी फरार थे जिन्हें कल मुखबिर सूचना पर गांव से हिरासत में लेकर थाना लाकर पूछताछ किया गया। हिरासत में लिये गए आरोपी संतोष साव 20 वर्ष , लाभोराम राठिया 23 वर्ष ,विद्याधर 20 वर्ष,नाबालिग बालक सभी निवासी बरलिया थाना चक्रधरनगर से पूछताछ कर उनके मेमोरेंडम पर एक बाईब्रेटर मशीन, एक नग एक्साईड कंपनी का बैटरी कुल कीमत 40,000 रूपये घटना में प्रयुक्त रॉड को जब्त किया गया है।
विवेचनाअधिकारी उप निरीक्षक बी.पी. मिश्रा द्वारा आरोपियों की गिरफ्तार कर सक्षम न्यायालय भेजा गया है ।