रायगढ़

फेरो प्लांट संचालक व ठेकेदार के खिलाफ मजदूरों का फूटा गुस्सा
29-Jan-2021 7:15 PM
फेरो प्लांट संचालक व ठेकेदार के खिलाफ मजदूरों का फूटा गुस्सा

जल्द मजदूरी भुगतान कराने उठाई मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 29 जनवरी
। काम कराकर लंबे समय से मजदूरी नही करने से आक्रोशित मजदूर कलेक्टोरेट पहुंचे, कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौपकर शीघ्र मजदूरी दिलाने की गुहार लगाई। 

मजदूरों का आरोप है कि कोरोना संकट आ जाने से मजदूर अपने घर चले गए थे वहीं कोरोना संकट नार्मल होने के बाद काम किये मजदूरी भुगतान के लिये फेरो प्लांट के संचालक कृति सिंघानिया के ठेकेदार कुलदीप सिंह के घर मांगे जाने पर कुलदीप ने यह कहकर उन्हें वापस कर दिया की उसे फेरों प्लांट के सचालक द्वारा पेमेंट नही दिया तो वे कहां से मजदूरी भुगतान देगें वहीं मजदूरी नहीं मिलने से मजदूरों आर्थिक तंगी सें जुझ रहे हैं। मजदूरों ने बताया कि वे फेरो प्लांट ग्राम गढउमरिया स्थित उडि़सा रोड़ रायगढ़ में मजदूर क्वार्टर निर्माण कार्य में काम किया था जिसकी मजदूरी 49290 रूपये हो रहे थे जिसमें फेरो प्लांट और ठेकेदार मिलकर 29900  रुपये दिये हैं  वहीं शेष राशि 19390 रूपये के लिए महिनों से उन्हें घूमाया जा रहा है। वहीं राजमिस्त्री हरिशंकर भारद्वाज ने बताया कि समय पर मजदूरी भुगतान नहीं मिलने पर उन्हें आर्थिक तंगी से जुझना पड़ रहा है। 


अन्य पोस्ट