रायगढ़

चाकू से युवक पर जानलेवा हमला
09-Jan-2021 5:28 PM
चाकू से युवक पर जानलेवा हमला

अज्ञात हमलावरों ने दिया घटना को अंजाम 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 9 जनवरी।
कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित रामभांठा निवासी 35 वर्षीय युवक पर कुछ असामाजिक तत्वों ने धारदार चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसका इलाज जिला अस्पताल में जारी है। पीडि़त परिवार के शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। 

मिली जानकारी के अनुसार अनीश यादव पिता पुरुषोत्तम यादव उम्र 35 वर्ष निवासी रामभांठा का गुरुवार की रात प्लांट से काम करके अपने घर आ रहा था इस दौरान महापौर घर के सामने के कुछ असामाजिक तत्वों ने उसका रास्ता रोक लिया और धारदार चाकू से हमला कर दिया। लहूलुहान हालत में अनीस यादव ने अपना बचाव करते हुए वहां से भाग कर अपनी जान बचाई बाद में मोहल्ले वासियों के सहयोग से वह स्वयं अस्पताल पहुंचा। जहां डॉक्टर ने अत्यधिक खून बहने और चाकू का वार काफी गहरा होने के कारण उसे अस्पताल में भर्ती कर लिया उक्त मामले में कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।  

पीडि़त युवक के परिजनों ने बताया कि रामभांठा मोहल्ले में रात 12 बजे तक जिला प्रशासन के आदेश को दरकिनार कर यहां के दुकानदार अपनी दुकान खुली रखते हैं। जिस कारण सडक़ के दोनों ओर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। जिस कारण अक्सर मारपीट लड़ाई झगड़ा की घटनाएं होती रहती है।  
 


अन्य पोस्ट