रायगढ़

सडक़ हादसे में दो नाबालिगों की मौत, एक घायल
06-Jan-2021 5:35 PM
सडक़ हादसे में दो नाबालिगों की मौत, एक घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 6 जनवरी।
तमनार थाना क्षेत्र से एक सडक़ दुर्घटना सामने आई है। जहां बाइक सीखने गए तीन नाबालिगों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची डायल 112 की सहायता से घायल बाइक चालक को तमनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। 

इस संबंध में मिली जानकारी अनुसार मंगलवार की शाम 5 बजे महलोई, पडिग़ांव रास्ते पर तीन नाबालिक बच्चे अपने घर आए मेहमान के मोटरसाइकिल को लेकर बाइक सीखने के लिए गए हुए थे। तभी मोड़ान पर लगे खंभे से आनियंत्रित होकर जा टकराए और मोटरसाइकिल समेत रोड किनारे खेत में जा गिरे। जिससे मौके पर ही दो बच्चों ने दम तोड़ दिया। 

ग्रामीणों के बताए अनुसार टंकेश्वर राठिया उम्र 11 वर्ष, डिलेश्वर राठिया उम्र लगभग 13 वर्ष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दीपक राठिया उम्र 13 वर्ष गंभीर रूप से घायल था, जिसे डायल 112 की सहायता से तमनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा दिया गया।
 


अन्य पोस्ट