रायगढ़

सिंधी समाज ने पंजरी प्लान्ट मुक्तिधाम के जीर्णोंद्वार की उठाई मांग
01-Jan-2021 5:36 PM
सिंधी समाज ने पंजरी प्लान्ट मुक्तिधाम के जीर्णोंद्वार की उठाई मांग

महापौर व लोक निर्माण प्रभारी ने दिया आश्वासन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 1 जनवरी।
सिंधी समाज ने पंजरीप्लान्ट स्थित मुक्तिधाम के जीर्णोंद्वार एवम सौंदर्यीकरण को लेकर नगर निगम के महापौर एवं लोक निर्माण प्रभारी को ज्ञापन दिया।

ज्ञात हो कि चक्रधर नगर क्षेत्र पंजरी प्लांट वार्ड क्रमांक 28 में पिछले कई माह से वहां के मुक्तिधाम की बाउंड्री वाल की दीवार गिर गई है। जिसकी सुध किसी ने नहीं ली। क्षेत्र के निवासी शवदाह के लिए आए दिन जाते हैं, लेकिन व्यापक व्यवस्था नहीं होने के कारण कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। जिसे देखते हुए शहर के जागरूक सिंधी समाज में मुक्तिधाम के जीर्णोंद्वार एवं सौन्दर्यीकरण में दीवाल बनाते हुए क्षेत्र की लंबाई चौड़ाई में इजाफा एवं उपयुक्त व्यवस्था करने शहर सरकार को निवेदन किया और महापौर जानकी काटजू एवं लोक निर्माण प्रभारी विकास ठेठवार को जल्द से जल्द उक्त स्थल का व्यवस्था सुधारने आग्रह किया जिस पर महापौर एवं एमआईसी सदस्य ने आश्वासन दिया कि वह स्वयं निरीक्षण करेंगे और आवश्यकतानुसार निर्माण कराएंगे।
 


अन्य पोस्ट