रायगढ़

पंचायत सचिवों की हड़ताल जारी
01-Jan-2021 5:02 PM
पंचायत सचिवों की हड़ताल जारी

रायगढ़, 1 जनवरी। पंचायत सचिव संघ के प्रांतीय आह्वान पर ब्लॉक इकाई घरघोड़ा के पंचायत सचिव संघ बुधवार से काम बंद, कलम बंद अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं। जनपद पंचायत घरघोड़ा के जनपद पंचायत परिसर में तंबू लगाकर धरने में बैठे हैं। घरघोड़ा अध्यक्ष गोपाल सिंह ठाकुर ने कहा कि पंचायत सचिवों को दो वर्ष की परिवीक्षा अवधि पूरी करने के बाद शासकीयकरण नहीं किया गया।  शासन से पंचायत सचिवों को किसी प्रकार की सुविधा नहीं मिल रही है। जिसके कारण सचिवों को हड़ताल के लिए बाध्य होना पड़ रहा है।
 


अन्य पोस्ट