रायगढ़

महापौर ने मुख्यमंत्री पथ गमन के तैयारियों का लिया जायजा
01-Jan-2021 4:36 PM
महापौर ने मुख्यमंत्री पथ गमन के तैयारियों का लिया जायजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 1 जनवरी।
जहां जिला प्रशासन निगम प्रशासन तैयारियों में जुटा है वहीं महापौर अपने मंत्रीमंडल के साथ गुरूवार को मुख्यमंत्री रुट का निरीक्षण करने निकले। जिसमे सौंदर्यीकरण के साथ सफाई, लाईट, रंगरोगन आदि व्यवस्था को देखते हुए कमियों को पूर्ण करने अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देश भी दिया। 

2 और 3 जनवरी को छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल का रायगढ़ आगमन हो रहा है। वे रायगढ़ में दो दिन रुक कर करोड़ों के कार्यों का लोकार्पण करेंगे। साथ ही साथ अन्य कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे।  इसी के मद्देनजर रायगढ़ नगर निगम की महापौर जानकी काट्जू पूरी सक्रियता से अपने मंत्रिमंडल के साथ सीएम कार्यक्रम की तैयारियों के निरीक्षण में निकले। ओडि़सा रोड स्थित संबलपुरी गौठान और बाबाधाम स्थित बाल उद्यान का उद्घाटन भी सीएम के हाथों होना है, इसी के मद्देनजर महापौर अपनी टीम के साथ सी एम रूट में पहुंचे और निरीक्षण किए। साथ ही तैयारियों का जायजा भी लिया और सीएम का आगमन जिस रोड से होना है वहां निरीक्षण करते हुए निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया। 

नगर निगम महापौर जानकी काट्जू ने बताया कि मुख्यमंत्री दो एवं तीन दिसबंर को रायगढ़ प्रवास पर रहेंगे। नगर निगम का प्रशासनिक अमला व्यवस्था में लगा हुआ है मैं स्वयं संबलपुरी गौठान पहुंची। मवेशियों के चारा स्थल, बाउंड्री फेंसिंग तार, पानी की व्यवस्था, साज सज्जा का जायजा ली, एवम पशुओं के जांच के लिए अनिवार्य रूप से डॉक्टर उपलब्ध कराने निर्देशित की हूं। वहीं शहर के रूट चार्ट अनुसार व्यवस्था देखा। बाबाधाम में उद्घाटन के साथ पार्षदो से मुख्यमंत्री की मुलाकात भी है लाइट और अन्य व्यवस्थाओं के लिए निर्देश दिया गया है। महापौर के साथ उनके मंत्री मंडल के सदस्य स्वास्थ्य प्रभारी कमल पटेल, लोक निर्माण प्रभारी विकास ठेठवार, एल्डरमेन वसीम खान, नगर कांग्रेस अध्यक्ष शाखा यादव, अमृत काट्जू शामिल रहे।
 


अन्य पोस्ट