रायगढ़
स्कूली बच्चों को दी अपराधों से बचाव की जानकारी
21-Mar-2024 4:58 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 21 मार्च। प्रशिक्षु आईपीएस एवं थाना प्रभारी खरसिया आकाश श्रीश्रीमाल द्वारा पुलिस चौकी जोबी अंतर्गत शासकीय उच्चर माध्यमिक विद्यालय खम्हार जाकर स्कूली छात्राओं का करियर काउंसलिंग किया गया तथा छात्राओं को वर्तमान में हो रहे साइबर ठगी के संबंध में जानकारी देकर सोशल मीडिया के उपयोग में सावधानी बरतने कहा गया।
छात्राओं को पॉक्सो एक्ट, गुड टच-बैड टच के बारे में जानकारी देकर अभिव्यक्ति ऐप के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। इस दौरान प्रशिक्षु आईपीएस आकाश श्रीश्रीमाल ने छात्राओं को विपत्ति के समय आत्मरक्षा के तरीके बताये और पुलिस सहायता के लिए हेल्प लाइन नंबर डॉयल 112 की जानकारी दिया गया। प्रशिक्षु आईपीएस के साथ चौकी प्रभारी जोबी सहायक उप निरीक्षक आशिक रात्रे एवं हमराह स्टाफ भी मौजूद थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे