रायगढ़
रायगढ़, 11 फरवरी। संसदीय क्षेत्र रायगढ़ में खेलों के प्रति जागरूक करने एवं युवाओं को नशा मुक्त एवं सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने हेतु सांसद खेल प्रतियोगिता कबड्डी 2023 का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत तमनार में कबड्डी का दो दिवसीय आयोजन 11 से 12 फरवरी तक किया जाएगा।
संयोजक विलीस गुप्ता एवं सह संयोजक विनायक पटनायक ने बताया कि दो दिनों तक चलने वाले इस कबड्डी का आयोजन 2 चरणों में संपन्न होगा।
आयोजन में शामिल टीम में स्थानीय खिलाड़ी शामिल होंगे। इस दौरान 12 टीमों के मध्य 19 मैच खेले जाएंगे। दो दिवसीय आयोजन के दौरान क्षेत्रीय सांसद गोमती साय की मौजूदगी में आयोजन समिति द्वारा सभी खिलाडिय़ों को गणवेश प्रदान किया जाएगा।
खेल एम्येचोर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया के नियम अनुसार मैट पर संपन्न होगा। भोजन एवं आवास की व्यवस्था आयोजन समिति की ओर से की जावेगी। कबड्डी में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों की उम्र 18 वर्ष से अधिक एवं वजन 80 किलो से कम होगा। 12 टीमों को 3-3 टीमों के चार पूल में बांटा जाएगा। प्रतियोगिता लीग कम नॉक आउट के आधार पर संपन्न होगी। 19 मैच दो दिनों में चार सत्र में संपन्न होंगे। प्रत्येक जोन की विजेता टीम संसदीय क्षेत्र के फाइनल में पहुंचेगी। रायगढ़ जोन के मैच के बाद फायनल मैच सम्पन्न होगा।
प्रथम पुरस्कार शील्ड के साथ पंद्रह हजार रुपए द्वितीय पुरस्कार दस हजार रुपए तृतीय एवं चतुर्थ स्थान में रहने वाली टीम को पांच पांच हजार रूपए का नगद पुरुस्कार दिया जायेगा। इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ रेडर कार्नर आलराउंडर को भी इक्कीस सौ रुपए के पुरुस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इस संबंध की अधिकृत जानकारी राजेश पटनायक से मोबाइल पर ली जा सकती है। आयोजन हाई स्कूल मैदान तमनार में संपन्न होगा।


