रायगढ़

जागृत युवा शक्ति ही राष्ट्र भक्ति- महावीर
11-Feb-2023 9:48 PM
जागृत युवा शक्ति ही राष्ट्र भक्ति- महावीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 11 फरवरी। युवा सहयोग समिति के तत्वावधान में गत दिनों रामगुड़ी पारा में भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ सहित देश के अन्य हिस्सों से आए कवियों ने देर रात तक अपने हास्य, व्यंग्य व देशभक्तिपूर्ण रचनाएं प्रस्तुत कीं। श्रोतागण देर रात तक कवि सम्मेलन का आनंद लेते रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य रूप से शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी की माताश्री आशा त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक मंच के संयोजक व समाजसेवी महावीर अग्रवाल ने की। अतिथियों के हाथों कवि सम्मेलन में पधारे कवियों का शाल, श्रीफल व स्मृति चिह्न से सम्मानित किया गया। अपने उद्बोधन में समाजसेवी महावीर अग्रवाल ने युवा सहयोग समिति के कार्यों व आयोजन की तारीफ करते हुए कहा कि हमारा रायगढ़ शहर कलाधानी व संस्कारधानी के रूप में प्रसिद्ध हैं। यहां रियासतकाल से ही संगीत व कला का सम्मान होता आया है, जिस परंपरा को आज के ये नवयुवक सम्हाले हुए हैं। रायगढ़ में आयोजित अलग-अलग कार्यक्रमों में देश के नामचीन कवियों के साथ कलाकारों का आगमन हो चुका है। निश्चित रूप से आज का यह कवि सम्मेलन नागरिकों को प्रेरणा देगा।

उन्होंने कहा कि जागृत युवा शक्ति ही राष्ट्र भक्ति है, जो आज इस आयोजन से परिलक्षित हो रहा है।

आयोजन समिति के संयोजक सूरज शर्मा ने बताया कि कवि सम्मेलन में प्रदेश के ख्यातिलब्ध कवियों ने पूरी रात समा बांधे रखा जिसमे कवि बंशीधर मिश्रा (वाह भाइ वाह फेम) के संचालन में कवि सम्मेलन का आगाज किया गया, जिसमें कवि हीरामणी वैष्णव (वाह भाइ वाह फेम) ने श्रोताओं को खूब हसाया, कवि अमित दुबे (वाह भाइ वाह फेम) के अतरंगे अंदाज ने श्रोताओं को खूब गुदगुदाया ।

,कवि सुनील शर्मा नील (वीर रस) ने बहुत ही शानदार काव्य पाठ किया जिनके राम गीत ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कवियित्री अंजुलता साहू (श्रृंगार रस) ने अपने प्रेम भरे कविताओं से सबका मन मोह लिया। कवि तुषार जयहिंद दुबे (वीर रस) ने धर्म को जीवन को आधार बताते हुए शानदार काव्य पाठ किया। अंत में कवि नरेन्द्र गुप्ता ने भी काव्य पाठ किया। आयोजन समिति की ओर से समाजसेवी महावीर अग्रवाल को भी शाल, श्रीफल व स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया गया।


अन्य पोस्ट