रायगढ़

होटल, मैरिज गार्डन, डीजे संचालकों की एएसपी ने ली बैठक
11-Feb-2023 9:40 PM
होटल, मैरिज गार्डन, डीजे संचालकों की एएसपी ने ली बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 11 फरवरी। शुक्रवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायगढ़ संजय महादेवा ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के निर्देशन पर शहर के होटल, लॉज, धर्मशाला, ढाबा, मैरिज गार्डन, डीजे संचालकों तथा देर रात तक अपनी संस्थान खोले रखने वाले संचालकों के साथ पुलिस कंट्रोल रूम में बैठक लिया गया। बैठक में एसडीएम रायगढ़ गगन शर्मा, तहसीलदार रायगढ़ तृप्ति चंद्रा तथा शहर के थाना प्रभारी एवं करीब 60-65 की संख्या में संचालकगण उपस्थित थे।

एडिशनल एसपी संजय महादेवा द्वारा होटल, ढाबा, लाज संचालकों से कहा गया कि जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित समय के अनुसार अपनी संस्थान खुले रखें, संस्थान में किसी प्रकार की अवैधानिक गतिविधियां संचालित ना हो इसका विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि जैसे कि पहले भी संचालकों के साथ मीटिंग में रात्रि 10 बजे तक संस्थान बंद करने के निर्देश हैं, किंतु देखा गया है कि कई दुकानें देर रात तक खुली रहती है ऐसे में उन पर संस्थान पर पुलिस व प्रशासन कार्रवाई करेगी। उन्होंने लाज, धर्मशाला में लंबे समय तक रुकने वाले मुसाफिरों के संबंध में संचालकों से स्पष्ट कहा कि ऐसे मुसाफिरों की जानकारी संचालक संबंधित थाने को देवें। इसकी जिम्मेदारी होटल ढाबा संचालक की होगी।

डीजे संचालकों से एडिशनल एसपी ने कहां की वर्तमान में बोर्ड परीक्षाएं प्रारंभ होने वाली है शादी, जुलूस जैसे कार्यक्रमों में वर्जित स्थानों पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों का डेसीबल कम रखें। एसडीएम गगन शर्मा बताए कि बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर ध्वनि विस्तारक यंत्र प्रतिबंधित रहेंगे, आदेशों का पालन किया जाए। मीटिंग में तैयार एजेंडा का पालन करने का निर्देश होटल ढाबा लाज संचालकों को दिया गया है।


अन्य पोस्ट