रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 8 फरवरी। पतरापाली में संचालित जेएसपीएल के फिनिसिंग मिल एरिया में काम करने के दौरान भारी भरकम हुड गिर जाने से नीचे काम कर रहे वेल्डर की दर्दनाक मौत हो गई। घटना शाम करीब सवा पांच बजे की बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवरीनारायण के ग्राम सरखन हाल मुकाम उच्च भिट्टी में निवासरत उमेश कश्यप पिता लकेश्वर कश्यप उम्र 27 साल पिछले कुछ समय से कंपनी में ठेका श्रमिक के रूप में वेल्डिंग का काम कर रहा था। बताया जा रहा है कि आज मंगलवार की शाम करीब सवा पांच बजे फिनिशिंग मिल एरिया में जब वह काम कर रहा था। इसी दौरान उसके उपर भारी भरकम हुड गिर गया। हुड गिरने के कारण आसपास क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। बाद में उपस्थित श्रमिकों द्वारा हुड को हटाकर बुरी तरह घायल उमेश कश्यप को उपचार हेतु जिंदल अस्पताल भेजा गया, जहां प्राथमिक परीक्षण में ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मामले की सूचना पर कोतरा रोड़ थाना प्रभारी गिरधारी साव स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और मर्ग पंचनामा कार्रवाई पश्चात शव को पीएम के लिये भिजवाने के साथ-साथ प्रकरण को जांच में ले लिया है।


