रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 19 जनवरी। टीवी दुकान का अकाउंटेंट दुकान मालिक की अनुपस्थिति में दुकान से टीवी चोरी कर ले गया। दुकान का स्टाक चेक करने पर दुकान मालिक को टीवी चोरी होने की जानकारी मिली। कोतवाली पुलिस ने आरोपी से चोरी हुआ 32 इंच एलईडी टीवी जब्त किया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
पुलिस के अनुसार 17 जनवरी को थाना कोतवाली में राम दयाल दीनदयाल इलेक्ट्रॉनिक दुकान के संचालक नरेंद्र रतेरिया (58) ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके इलेक्ट्रॉनिक दुकान में रामगुड़ीपारा में रहने वाला महेश शर्मा अकाउंटेंट का काम करता, था जो 2 माह पहले काम छोडक़र चला गया था। कल दुकान का स्टॉक चेक करने पर दुकान से एक एलईडी टीवी कम पाया गया। स्टाफ से पूछताछ करने पर दुकान का एक अन्य नौकर बताया कि सुबह महेश शर्मा दुकान पर आया और एक हुंडई एलईडी टीवी 32 इंच को दुकान से ले गया, जिसकी जानकारी मिलने पर महेश शर्मा से संपर्क करने का प्रयास किया जो गांजा चौक पर मिला जिसे काफी पूछताछ करने पर दुकान से टीवी चोरी कर ले जाना बताया।
थाना कोतवाली में चोरी के अपराध पर आरोपी महेश शर्मा के विरुद्ध धारा 380 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी महेश शर्मा ( 52 वर्ष) रामगुड़ीपारा थाना कोतवाली रायगढ़ के कब्जे से चोरी हुंडई कंपनी का एलईडी टीवी 32 इंच जब्त कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।


